BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में सहायक प्राध्यापक के नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने एमडी/एमएस/डीएनबी कर रखा हैं और आप स्वास्थ्य विभाग बिहार में अपना सेवा प्रदान करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों 25 विभागों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के 1711 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सभी योग्य एवं इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार बिहार BPSC सहायक प्राध्यापक 2025 हेतु 8 अप्रैल 2025 से लेकर 7 मई 2025 तक बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि आप विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता मानदंड एवं अन्य मानदंडों को पूरा करते हैं।

Also Read: AAI Junior Executive Recruitment 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में निकली बंपर भर्ती

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामBPSC Assistant Professor Recruitment 2025
लेख का प्रकारसरकारी नौकरी
संस्था का नामबिहार लोक सेवा आयोग
पद का नामसहायक प्राध्यापक
कुल पद1711
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाबिना परीक्षा सीधी भर्ती

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी : 08 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मई 2025

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ OBC/ EWS : ₹100/-
  • SC/ ST/ PwBD/ महिला : ₹25/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करें।

Age Limit – आयु सीमा

आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु : NA
  • अधिकतम आयु : 45 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

  • नागरिकता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता : एमडी/एमएस डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त/अनुमत मेडिकल कॉलेज में संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का अनुभव।
  • बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ऐसे अधिकारी जिनके पास किसी विशिष्ट विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो तथा उसके बाद भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में न्यूनतम तीन वर्षों तक रेजिडेंट/वरिष्ठ रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में शिक्षण का अनुभव हो, वे भी सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • नोट- विज्ञापन संख्या-07/2025, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा एमडीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त/अनुमत मेडिकल/डेंटल कॉलेज में संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/रजिस्ट्रार/ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – Vacancy Details

क्र. सं.विज्ञापन सं.विभाग का नामकुल पद
104/2025एनाटॉमी69
205/2025निश्चेतना125
306/2025बायोकेमेस्ट्री60
407/2025दंत रोग23
508/2025नेत्र रोग64
609/2025नाक, कान एवं गला65
710/2025FMT59
811/2025माइक्रोबायोलॉजी60
912/2025औषधि120
1013/2025हड्डी रोग76
1114/2025स्त्री रोग एवं प्रसव120
1215/2025मनोरोग63
1316/2025फिजियोलॉजी62
1417/2025फार्मोकोलॉजी59
1518/2025PSM56
1619/2025पैथोलॉजी84
1720/2025शिशु रोग106
1821/2025PMR43
1922/2025रेडियोलॉजी73
2023/2025चर्म एवं रति रोग67
2124/2025TB एंड चेस्ट68
2225/2025जोरियाट्रिक्स36
2326/2025रेडियोथेरेपी76
2427/2025स्पोर्ट्स मेडिसिन03
2528/2025ईमरजेंन्सी मेडिसिन74
कुल योग1711

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – Important Links

New RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment