RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – Online Apply, Eligibility, Full Details Here

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान लोक सेवा आयोग के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा जन स्वास्थय अभियांत्रिक विभाग के लिए राजस्थान अभियंता सेवा एवं सहबद्ध पद के अंतर्गत कनिष्ठ रसायनज्ञ (Junior Chemist) के 13 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सभी योग्य एवं इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 हेतु 9 मार्च 2025 से लेकर 8 मई 2025 तक RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: Reliance Jio Vacancy 2025: 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जियो कंपनी में नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामRPSC Junior Chemist Recruitment 2025
लेख का प्रकारनई भर्ती, Rajasthan Government Job
संस्था का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
पद का नामJunior Chemist
कुल पद13
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रतियोगिता परीक्षा

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी : 09 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 मई 2025

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • General/ OBC-CL : ₹600/-
  • SC/ ST/ OBC-NCL/ EWS/ TSP : ₹400/-
  • सभी PwBD उम्मीदवार :  ₹400/-
  • आवेदन शुल्क केयल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Age Limit – आयु सीमा

आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

  • नागरिकता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता : भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा घोषित किसी विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से द्वितीय श्रेणी के साथ रसायन विज्ञान में एम.एस.सी.।
  • अन्य योग्यता : देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – Vacancy Details

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 के Junior Chemist (कनिष्ठ रसायनज्ञ) के 13 रिक्त पदों का कोटिवार विवरण निम्न प्रकार है:

क्र. सं.पद का नामआरक्षण कोटिकुल पद
1Junior ChemistGen (UR)6
2Junior ChemistSC2
3Junior ChemistST0
4Junior ChemistOBC3
5Junior ChemistMBC1
6Junior ChemistEWS1
कुल योग13

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 हेतु उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में पूरा किया जाएगा।

(क) चरण 1: लिखित परीक्षा – 150 Marks

इस भर्ती हेतु प्रथम चरण में 150 नंबर के लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट का होगा।

S. No.SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
Part-AGeneral Knowledge of Rajasthan4040
Part-BConcerned Subject110110
Grand Total150150

(ख) चरण 2: Interview – 15 Marks

RPSC Junior Chemist Recruitment 2025 – Important Links

New RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment