Bihar ABF Recruitment 2025: बिहार में ABF की नई भर्ती जारी, देखें संपूर्ण जानकारी

Bihar ABF Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप प्रखंड स्तर पर सरकारी नौकरी की इंतजार में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। बिहार में दो जिलों के तीन प्रखंडों यानि कटोरिया, संभुगंज और चंदन में Aspirational Block Fellow (ABF) के 3 पदों पर भर्ती होने वाली है। यह भर्ती योजना एवं विकास विभाग, बिहार के अंतर्गत होने वाली है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चूका है।

सभी योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार Bihar Aspirational Block Fellow Recruitment 2025 हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2025 से लेकर 25 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बांका जिले की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। फिर आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद निम्न पता पर आवेदन करने की अंतिम तिथि तक पहुंचाना होगा।

पता – जिला योजना समिति, बांका का कार्यालय, बिहार

नोट:- 25 अप्रैल 2025, दोपहर 3:00 बजे के बाद आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः आपसे सलाह है कि समय से पहले ही अपना आवेदन-पत्र जमा करें।

Also Read: Allahabad University Assistant Professor Bharti 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाइ

Bihar ABF Recruitment 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामBihar ABF Recruitment 2025
लेख का प्रकारसरकारी नौकरी, बिहार
संस्था का नामयोजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार
पद का नामAspirational Block Fellow (ABF)
कुल पद03
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
चयन प्रक्रियाबिना परीक्षा सीधी भर्ती

Bihar ABF Recruitment 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञापन प्रकाशन तिथि : 1 जनवरी और 6 फरवरी 2025
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 17 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2025, दोपहर 3:00 बजे तक

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • UR, EWS, OBC (पुरुष/महिला) : ₹NA/-
  • SC/ST (पुरुष/महिला) : ₹NA/-
  • PwD (Divyang) (पुरुष/महिला) : ₹NA/-

Age Limit – आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग (UR) : 21 से 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग महिला (BC-F) : 21 से 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC) : 21 से 42 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक हो या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है-

  1. किसी प्रतिष्ठित संस्थान से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduate)।
  2. प्रतिष्ठित एवं पंजीकृत विकास संगठन के साथ कार्य/इंटर्नशिप का अनुभव।
  3. डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति कौशल होना चाहिए और परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए।
  4. अच्छे संचार कौशल के साथ आत्मनिर्भर एवं स्थानीय भाषा जानना अनिवार्य है।

नोट:- इस भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar ABF Recruitment 2025 – Vacancy Details

इस भर्ती के तहत तीन प्रखंडों में एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी।

क्र. सं.प्रखंड का नामकेटेगरीकुल पद
1कटोरियासामान्य वर्ग (UR)01 पद
2संभुगंजपिछड़ा वर्ग (महिला)01 पद
3चंदनअनुसूचित जाति (SC)01 पद
कुल योग03 पद

Bihar ABF Recruitment 2025 – Important Links

Application FormClick Here
Short NotifdicationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment