CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ उपअभियंता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 3-10/2014/19/स्था -2 दिनांक 17.10.2024 द्वारा उपअभियंता (सिविल) के 86 एवं उपअभियंता (विद्युत /याँत्रिकी) के 16 समेत कुल 102 रिक्त पदों भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती योग्य उम्मीदवारों के लिए सरकारी अभियंता बनाने का एक शानदार मौका है।

सभी योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 हेतु दिनांक 9 मई 2025 से लेकर 2 जून 2025 तक CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: ASRB Online Form 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल द्वारा संयुक्त परीक्षा-2025 हेतु नोटिफिकेशन जारी

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामCG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025
लेख का प्रकारLatest Job
संस्था का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
पद का नामउपअभियंता
कुल पद113
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09 मई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 02 जून 2025
  • सुधार विंडो खुलने की तिथि : 3 – 5 जून 2025
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 7 जुलाई 2025
  • परीक्षा तिथि की संभावित तिथि : 13 जुलाई 2025

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी : Rs. 350/-
  • ओबीसी श्रेणी : Rs. 250/-
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी : Rs. 200/-
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करें।

Age Limit – आयु सीमा

CG Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025 हेतु आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

पद का नाम : उपअभियंता (सिविल)

शैक्षणिक योग्यता : राज्य सरकार द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में न्यूनतम 3 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष इंजीनियरिंग की डिग्री।

पद का नाम : उपअभियंता (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)

शैक्षणिक योग्यता : राज्य सरकार द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में न्यूनतम 3 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष इंजीनियरिंग की डिग्री।

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 – Vacancy Details

सीजी व्यापम उपअभियंता श्रेणीवार रिक्ति 2025 विवरण

क्र. सं.वर्गसिविलइलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकलकुल पद
1अनारक्षित350641
2अनुसूचित जाति090211
3अनुसूचित जनजाति250530
4अन्य पिछड़ा वर्ग110213
5दिव्यांग160218
कुल योग9617113

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 – Important Links

New RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment