RRB ALP Recruitment 2025: सहायक लोको पायलट के लिए फॉर्म भरना शुरू, यहां से करे ऑनलाइन अप्लाइ

RRB ALP Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप रेलवे की बहाली का इंतजार रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि रेलवे में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन आ चूका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार RRB सहायक लोको पायलट भर्ती 2025 हेतु रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर दिनांक 12 अप्रैल 2025 से लेकर 11 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: BSSC Field Assistant Recruitment 2025: बिहार में निकली 201 पदों नई भर्ती

RRB ALP Recruitment 2025 – संक्षिप्त परिचय

लेख का नामRRB ALP Recruitment 2025
लेख का प्रकारनई भर्ती, रेलवे जॉब
संस्था का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामसहायक लोको पायलट (ALP)
कुल पद9970
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रतियोगिता परीक्षा

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 – संपूर्ण जानकारी

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 12 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 मई 2025
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 13 मई 2025
  • आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि : 14 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक

Application Fee – आवेदन शुल्क

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पूर्व सैनिक महिला : ₹250/-
  • ट्रांसजेंडर/ अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग : ₹250/-
  • सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए : ₹500/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit – आयु सीमा

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 हेतु आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

Eligibility Criteria – पात्रता मापदंड

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, या नेपाल का नागरिक हो, या भूटान का नागरिक हो, या विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता : 

(क) फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई.

या

मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस कोर्स पूरा किया हुआ, उपरोक्त ट्रेडों में एक्ट अप्रेंटिसशिप

(ख) मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा

या

आईटीआई के स्थान पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन।

नोट- कृषि में आई.एस.सी./डिप्लोमा के समकक्ष किसी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस विज्ञापन के लिए पात्रता के रूप में नहीं माना जाएगा।

नोट- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बदले में उपरोक्त इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री भी स्वीकार्य होगी।

RRB ALP Recruitment 2025 – Vacancy Details

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2025 के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है-

अरअरबीजोनURSCSTOBCEWSकुल पद
अहमदाबादWR223743713033497
अजमेरNWR1622627313349679
WCR109401414141
प्रयागराजNR3312621880
NCR218725011058508
भोपालWR2312011046
WCR22110353130111618
भुवनेश्वरECoR45420511912129928
बिसालपुरSECR228864315556568
चंडीगढ़NR188562811744433
चेन्नईSR15556377341362
गोरखपुरNER321228217100
गुवाहाटीNFR13428330
जम्मू-श्रीनगरNR4310008
कोलकाताSER9539196148262
ER194713910351458
मालदाER171663710333410
SER10426224
मुंबईSCR9326222
CR152562810238376
WR13851269334342
मुजफ्फरपुरECR3613724989
पटनाECR14529333
रांचीECR234874315658578
SER2551054516466635
सिकंदराबादSCR43513670216110967
ECoR216804014453533
सिलीगुड़ीNFR39146261095
तिरूवनंतपुरमSR5525153221148
कुल योग4116171685822899919970

RRB ALP Recruitment 2025 – Important Links

New RegistrationClick Here
Applicant LoginClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment